.png) 
                            
                        सिनेमा की मेरी समझ उन्हीं की देन है" – संजय लीला भंसाली की तारीफ में बोले रणबीर कपूर
रणबीर कपूर करीब 18 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहे हैं। अपनी पहली फिल्म 'सावरिया' (2007) के बाद अब वे फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन भी भंसाली ही कर रहे हैं। हाल ही में रणबीर ने एक लाइव सेशन के दौरान अपने इस अनुभव और निर्देशक के प्रति सम्मान को साझा किया।
भंसाली से सीखा अभिनय का हुनर
रणबीर कपूर ने कहा कि उनके अभिनय और सिनेमा की समझ की नींव संजय लीला भंसाली ने ही रखी। उन्होंने कहा, "जो कुछ भी मैंने सिनेमा और एक्टिंग के बारे में सीखा है, वह भंसाली सर की वजह से है। वह मेरे पहले गुरु थे, और अब 18 साल बाद उनके साथ फिर से काम करने का मौका मिल रहा है।"
इंस्टाग्राम लाइव पर की बात
अपने जन्मदिन (28 सितंबर) के मौके पर रणबीर ने इंस्टाग्राम पर फैंस से लाइव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स, को-स्टार्स और निर्देशक भंसाली को लेकर बात की। रणबीर ने कहा कि 'लव एंड वॉर' में उनके साथ विक्की कौशल और उनकी पत्नी आलिया भट्ट भी नजर आएंगे।
सुपरस्टार को-स्टार्स के साथ काम करने की खुशी
रणबीर ने कहा, "इस फिल्म में मेरे दो फेवरिट हैं – एक हैं विक्की कौशल, और दूसरी हैं मेरी सुपर टैलेंटेड वाइफ, आलिया भट्ट।"
भंसाली को बताया ‘बड़े उस्ताद’
भंसाली की तारीफ करते हुए रणबीर ने कहा, "पहले वे मेरे लिए एक उस्ताद थे, लेकिन अब इतने वर्षों बाद वे और भी बड़े उस्ताद बन चुके हैं। उनके साथ फिर से काम करना मेरे लिए बहुत खास है।"
2026 में रिलीज होगी ‘लव एंड वॉर’
फिल्म 'लव एंड वॉर' 20 मार्च, 2026 को रिलीज होने जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में रणबीर पहली बार विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दर्शकों को इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है।